होमकैसेइंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड करें

इंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड करें

-

- विज्ञापन -

इंस्टाग्राम क्या है यह हम सब अच्छे तरीके से जानते हैं। शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म पर केवल फोटो ही शेयर की जा सकती थीं। लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म पर फोटो के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो, लोंग वीडियो भी शेयर की जाने लगी हैं।

अक्सर हमें इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते समय कोई एसी फोटो दिख जाती है जिसे हम अपने मोबाइल की गैलरी में सेव करके रखना चाहते हैं ताकि हम चब चाहें उस फोटो को देख सकें या दूसरों के साथ शेयर कर सकें।

इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे की इंस्टाग्राम से कोई फोटो अपने फोन या कंप्यूटर में कैसे सेव करें।

सामान्य तौर पर हम इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने फोन पर करते हैं पर कभी-कभी हम अपने कंप्यूटर से भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर लेते हैं।

हम दोनों ही तरीके से इंस्टाग्राम की फोटो को सेव करना सीखेंगे चाहे कंप्यूटर हो या मोबाइल।

शुरूआत मोबाइल से करते हैं।

एंड्रॉइड पर इंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड करें

यदि आप कभी-कभी ही इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड करते हैं। तो आप ऑनलाइल टूल का सहारा लेकर यह काम कर सकते हैं इससे आपको कोई भी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका काम भी हो जाएगा।

- विज्ञापन -

ऑनलाइन इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड करने की प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और उस फोटो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। तीन डॉट पर क्लिक करें और “Copy Link” बटन पर क्लिक करें।
कॉपी इंस्टाग्राम पोस्ट लिंक
  1. क्रोम ब्राउजर खोलें और www.save-insta.com वेबसाइट पर जाएं » लिंक पेस्ट करें » “View” बटन पर क्लिक कर दें।
इंस्टाग्राम फोटो डाउनलोड करें।
  1. “View” बटन पर क्लिक करने के बाद वह फोटो जिसकी लिंक आपने कॉपी की थी दिखने लगेगी। डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें।
डाउनलोड इंस्टाग्राम इमेज

फोटो डाउनलोड हो जाने के बाद फोन की गैलरी में दिखने लगेगी।

यह तो हुआ बिना किसी ऐप से फोटो डाउनलोड करने का तरीका। यदि आप बहुत बार या बहुत ज्यादा मात्रा में इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड करते हैं तो आपको किसी ऐप से यह काम करना चाहिए क्योंकि ऐप से मल्टीपल (Multiple) फोटो एक साथ डाउनलोड करना आसान हो जाता है।

ऐप के माध्यम से फोटो डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. प्ले स्टोर खोलें और “इंस्टा सेवर” को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  2. इंस्टाग्राम ऐप खोलें, जिस फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर बने तीन डॉट पर टैप करें।
  3. आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे आप ” Share to ” विकल्प का चुनाव करें।
इंस्टाग्राम शेयर टू विकल्प से फोटो डाउनलोड
  1. Share to विकल्प का चुनाव करने के बाद आपके सामने ऐप्स की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आपको “इंस्टा सेवर” को चुनना है आपकी फोटो अपने आप डाउनलोड हो जाएगी।
insta saver app

यह सारी प्रक्रिया फॉलो करने के बाद आपकी फोटो इंस्टाग्राम से डाउनलोड हो जाएगी। जिसे आप फोन की गैलरी में जाकर देख सकते हैं।

कंप्यूटर में इंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड करें।

कंप्यूटर के माध्यम से इंस्टाग्राम की फोटो को डाउनलोड करना कोई कठिन काम नहीं है। इसमें मोबाइल की तरह ही सारी प्रक्रिया है।

  1. अपने कंप्यूटर पर कोई भी वेब ब्राउजर खोलें
  2. इंस्टाग्राम खोलें और उस फोटो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  3. उस फोटो पर क्लिक कर के उसे खोलें, आपको तीन डॉट दिखाई देंगे उन पर क्लिक कर दें।
इंस्टाग्राम से लिंक कॉपी करना
  1. “Copy Link” विकल्प को चुनें। इसके बाद आपकी लिंक क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाएगी
कॉपी लिंक इंस्टाग्राम
  1. www.save-insta.com वेबसाइट पर जाएं।
  2. इंस्टाग्राम से कॉपी की गई लिंक को यहाँ पेस्ट कर दें। और “View” बटन पर क्लिक कर दें।
  3. आपकी फोटो दिखाई देगी साथ ही उस फोटो के नीचे आपको डाउनलोड बटन भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप उस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन तरीके से  इंस्टाग्राम फोटो डाउनलोड की जा रही है।

इंस्टाग्राम के प्राइवेट अकाउंट से फोटो कैसे डाउनलोड करें

इंस्टाग्राम पर बहुत से अकाउंट प्राइवेट होते हैं। उनकी फोटो को डाउनलोड करने की थोड़ी अलग प्रक्रिया है। आइए स्टेप बाय स्टेप सारी प्रक्रिया जाने।

मोबाइल के माध्यम से

  1. इंस्टा सेवर” को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  2. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इंस्टाग्राम ऐप खोलें और उस फोटो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

ऊपर बने तीन डॉट पर क्लिक करें उसके बाद “Copy Link” विकल्प का चुनाव करें

इंस्टाग्राम से प्राइवेट फोटो डाउनलोड करने के लिए लिंक कॉपी की जा रही है।
  1. इंस्टा सेवर ऐप खोलें और लिंक पेस्ट करें। लिंक पेस्ट करते ही वह ऐप आपसे इंस्टाग्राम में लॉग-इन करने के लिए कहेगा और आपको करना होगा तभी वह ऐप उस फोटो या वीडियो को एक्सेस कर पाएगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। (आपको बस एक बार ही लॉन-इन करना होगा।) अगली बार जब भी आप किसी पोस्ट की लिंक कॉपी करके इंस्टा सेवर ऐप को खोलेंगे तभी वह अपने आप ही उस पोस्ट को आपके फोन की गैलरी में सेव कर देगा।
Insta saver app to download instagram private photo

इंस्टा सेवर ऐप में लॉग-इन करने के बाद आप उस पोस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

कंप्यूटर के माध्यम से प्राइवेट फोटो डाउनलोड करें।

  1. सबसे पहले कंप्यूटर पर कोई भी वेब ब्राउजर खोलें और उसमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साइन-इन करें।
  2. उस पोस्ट पर जाएं जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं। URL कॉपी करें।
  3. save-insta.com वेबसाइट पर जाएं और URL पेस्ट करके “View” बटन पर क्लिक करें। आपकी फोटो एक नये टैब में खुल जाएगी।
  4. नए टैब में खुलने के बाद उस फोटो पर राइट क्लिक करें और “save image as” विकल्प को चुने। सेव बटन पर क्लिक कर दें आपकी फोटो डाउनलोड हो जाएगी।

यह बहुत आसान तरीका था किसी भी इंस्टाग्राम से प्राइवेट फोटो डाउनलोड करने का।

- विज्ञापन -

आप चाहें तो Inssist क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग करके भी किसी भी फोटो या वीडियो को अपने कंप्यूटर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

- विज्ञापन -

संपर्क बनाएँ रखें

1,244फैंसलाइक करें
28फॉलोवरफॉलो करें
6फॉलोवरफॉलो करें

संबंधित लेख

एक माइक्रोप्रोसेसर बनाना बहुत ही जटिल कार्य होता है इसे हर कोई नहीं कर सकता। इसलिए आपने ज्यादातर केवल दो...
.numx { background-image: linear-gradient(to right, #325d79, #a85d43); ...
.numx { background-image: linear-gradient(to right, #325d79, #a85d43); ...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें