होमशब्दकोशइंस्टाग्राम - Instagram

इंस्टाग्राम – Instagram

-

- विज्ञापन -

इंस्टाग्राम क्या है।

इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहाँ पर लोग अपनी पसंद की फोटो शेयर करते हैं। शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म पर केवल फोटो ही शेयर की जा सकती थी। लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म पर फोटो के साथ-साथ वीडियो भी शेयर की जा सकती हैं।

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लोग आपस में कनेक्ट रहने और फोटो, वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं। इंस्टाग्राम केवल व्यक्तिगत विशिष्ट के लिए नहीं है इस पर कंपनियाँ भी अपना अकाउंट बनाकर अपने प्रॉडक्ट के बारे में प्रमोशन कर सकती हैं।

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह लोग इंस्टाग्राम पर भी लाइक, कॉमेंट, और फॉलो कर सकते हैं।

फीचर – Feature

इंस्टाग्राम फीचर से भरा पड़ा है। अन्य सोशल मीडिया की तरह इसमें लाइक, कॉमेंट, फॉलो के फीचर तो हैं ही और भी बहुत सारे फीचर हैं, आइए विस्तार से जानते हैं।

इंस्टाग्राम के फीचर्स

  • फोटो अपलोड किया जा सकता है।
  • वीडियो अपलोड किया जा सकता है।
  • वाट्सऐप के स्टेटस की तरह स्टोरी डाली जा सकती है।
  • फोटो पर फिल्टर लगाया जा सकता है।
  • स्टोरी हाईलाइट – स्टोरी डालने के बाद वह अपने आप ही 24 घंटे बाद दिखना बंद हो जाती है पर स्टोरी हाईलाइट फीचर की सहायता से आप अपनी पसंदीदा स्टोरी को लंबे समय तक डाले रख सकते हो जो आपकी प्रोफाइल पर दिखाई देंगी।
  • इंस्टाग्राम लाइव – इंस्टाग्राम लाइव फीचर की मदद से आप इंस्टाग्राम पर किसी भी समय लाइव आ सकते हो या कुछ भी लाइव ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।
  • ए आर फिल्टर (AR Filter) – ए आर फिल्टर एक वर्चुअल फिल्टर होता है जा आपकी लाइव वीडियो पर अप्लाई होता है।
  • IGTV -इंस्टाग्राम टीवी फीचर की सहायता से यूजर एक मिनट से लंबी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकता है।
  • स्टीकर और क्विज – इंस्टाग्राम स्टोरी पर आप केवल फोटो या वीडियो ही नहीं, बल्कि स्टीकर और क्विज भी स्टोरी के रूप में डाल सकते हो। यहाँ पर आपको स्टोरी पर लगाने के लिए अच्छे-अच्छे स्टीकर मिलेंगे जिन्हें आप चाहें तो स्टोरी पर लगा सकते हैं। स्टोरी में आप कोई क्विज भी डाल सकते हैं जिससे यूजर आपकी स्टोरी के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं।
  • प्राइवेट अकाउंट – इस फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं जिससे आपका कॉन्टेंट केवल आपके फॉलोवर्स को ही दिखेगा जिन्हें आप अनुमति देकर फॉलोवर बनाएंगे।

इसके अलावा भी इंस्टाग्राम में बहुत से फीचर हैं। नए नए अपडेट के साथ इंस्टाग्राम में बदलाव होता रहता है और नए नए फीचर जुड़ते रहते हैं।

इंस्टाग्राम का इतिहास

इंस्टाग्राम की शुरूआत केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगेर ने 6 अक्टूवर 2010 को सैन फ्रांसिस्को में की थी। इंस्टाग्राम “Instant Camera” और “Telegram” दो शब्दों का मिश्रण है। शुरूआत में इस प्लेटफॉर्म पर केवल फोटो ही शेयर किए जा सकते थे।

6 अक्टूबर 2010 को इंस्टाग्राम का ऐप IOS स्टोर पर लाँच किया गया था। इसके कुछ समय बाद इंस्टाग्राम का ऐप एंड्रॉइड यूजर के लिए 3 अप्रैल 2012 को लाँच कर दिया गया था।

इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म ने 2 साल में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी और प्लेटफॉर्म पर 4 करोड़ तक एक्टिव यूजर हासिल कर लिए थे।

- विज्ञापन -

इस सफलता को देखते हुए फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 2012 में एक बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। तक से लेकर अब तक इंस्टाग्राम फेसबुक की प्रॉपर्टी है।

जनवरी 2013 से जून 2018 तक मंथली एक्टिव यूजर का डेटा

इंस्टाग्राम पर मासिक सक्रिय यूजर
इंस्टाग्राम पर मासिक सक्रिय यूजर

इंस्टाग्राम को किस उपयोग में लाया जाता है

इंस्टाग्राम का उपयोग यूजर अपनी फोटो / वीडियो लोगों के साथ साझा करने के लिए करते हैं। साथ ही लोग इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाकर इसका उपयोग प्रमोशन के लिए करने लगते हैं इससे उनको कुछ पैसा भी प्राप्त हो जाता है।

कंपनियाँ अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करती हैं। लगभग हर व्यक्ति अपने तरह से इंस्टाग्राम का उपयोग करता है।

लोगों तक अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम एक अच्छा टूल है।

सामान्य प्रश्न (Faq)

इंस्टाग्राम को किसने बनाया है ?

इंस्टाग्राम को केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगेर ने 2010 के दौरान बनाया है।

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ?

इंस्टाग्राम का कानूनी रूप से मालिक फेसबुक कंपनी है।

इंस्टाग्राम के फाउंडर कौन हैं ?

इंस्टाग्राम के फाउंडर केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगेर हैं।

इंस्टाग्राम का हेडक्वार्टर कहाँ पर स्थित है ?

इंस्टाग्राम का हेडक्वार्टर कैलिफोर्नियाँ, अमेरिका में स्थित है।

इंस्टाग्राम शब्द का मतलब क्या है ?

इंस्टाग्राम “Instant Camera” और “Telegram” दो शब्दों का मिश्रण है।

फेसबुक ने इंस्टाग्राम को कितने पैसों में खरीदा है ?

इंस्टाग्राम को फेसबुक ने 2012 में 1 बिलियन डॉलर में खरीदा है।

- विज्ञापन -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

संपर्क बनाएँ रखें

1,244FansLike
28FollowersFollow
6FollowersFollow