होमकैसेJIO या AIRTEL में हैलो ट्यून FREE में कैसे सेट करें (UPDATED 2021)

JIO या AIRTEL में हैलो ट्यून FREE में कैसे सेट करें (UPDATED 2021)

-

- विज्ञापन -

एयरटेल और जियो दोनो ही अपने ग्राहकों को फ्री में कॉलर ट्यून (जिसे हेलो ट्यून भी कहते हैं) लगाने कि सुविधा दे रहे हैं। जिसके तहत आप अपनी पसंद के गाने को हेलो ट्यून के रूप में सेट कर सकते हो।

हैलो ट्यून या कॉलर ट्यून क्या है?

जब आप किसी व्यक्ति को कॉल करते हैं उस समय सामान्य टोन की जगह कोई गाना या कोई डायलॉग (dialog) सुनाई देता है उसे हैलो ट्यून या कॉलर ट्यून कहते हैं। (जियो इसे “जियो ट्यून” कहता है)

जानकारी के लिए में आपको बताना चाहता हूँ की जियो (JIO ) नेटवर्क आने से पहले बाकी सभी सर्विस प्रोवाइडर (AIRTEL, VODAFONE IDEA) कॉलर ट्यून के लिए एक महीने का ₹30 चार्ज करते थे। और मोबाइल डाटा भी काफी महंगा हुआ करता था। पर जियो आने के बाद काफी कुछ बदल गया है।

इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप जियो की सिम पर अपने पसंद के गाने को हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं बिना कोई चार्ज दिए। यह बिल्कुल फ्री होगा।

जियो मोबाइल नंबर में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

1 जियो सावन ऐप को डाउनलोड करें

जियो सिम पर कॉलर ट्यून डालने के लिए आपको जियो सावन ऐप डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि उसी ऐप से आप अपनी पसंद का गाना खोजेंगे।

👉 ऐप इंस्टॉल कैसे करते हैं

2 जियो सावन ऐप पर साइन इन करें

Sign page of jio saavn app

जियो सावन ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप ऐप में उस नंबर से साइन इन करें जिस नंबर पर आप कॉलर ट्यून डालना चाहते हैं।

- विज्ञापन -

नोट – यदि आपके फोन में जियो सिम डला है तो ऐप अपने आप सिम डिटेक्ट करके उसी नंबर से साइन इन हो जाएगा जो आपको फोन में डला है।

जियो सावन ऐप पर साइन इन हुए हैं या नहीं

3 पसंदीदा गाना सर्च करें

जिस गाने को आप कॉलर ट्यून के रूप में रखना चाहते हैं उस गाने को जियो सावन ऐप पर सर्च करें

सर्च आइकन पर क्लिक करके अपनी पसंद का गाना सर्च करें

सर्च रिजल्ट आ जाने के बाद अपने पसंद के गाने पर टच करके उसे प्ले करें

4 गाने को कॉलर ट्यून बनाए

गाना प्ले हो जाने के बाद आपको एक छोटा सा म्यूजिक आइकॉन दिखाई देगा जिस पर आपको टैप करना है।

how to set Caller tune in jio sim

ऊपर बताए आइकॉन पर टच करने के बाद आपको कॉलर ट्यून सेट करने का बटन दिखाई देगा जिस पर टैप करके आप जियो सिम में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

how to set Jio Tune in jio sim for free

नोट – जियो कॉलर ट्यून को “जियो ट्यून” कहता है। यदि आपके पास जियो सावन का प्रो / प्रीमियम वर्शन नहीं है तो आप प्रत्येक माह केवल एक बार जियो ट्यून बदल सकते हैं। अन्यथा आपको जियो सावन का प्रो वर्शन खरीदना होगा।

क्या करें यदि आपको महीने में एक से ज्यादा बार कॉलर ट्यून बदलनी है तो

यदि आप उन लोगों में से हैं जो हर ट्रेंडिंग गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाते हैं। तो आपके लिए भी एक छोटा सा जुगाड है जिसके जरिए आप जियो नंबर पर अपनी मर्जी अनुसार जितनी बार चाहें उतनी बार कॉलर ट्यून बदल सकते हैं।

उसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  1. माय जियो ऐप डाउनलोड करें
  2. माय जियो ऐप खोलें और उस नंबर से साइन इन करें जिस पर आप कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं।
  3. साइन इन करने के बाद थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको जियो ट्यून का विकल्प दिखाई देगा उस पर टच कर दें।
  1. जियो ट्यून सेक्शन खुल जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ सर्च आइकॉन दिखाई देगा उस पर टच करके अपनी पसंद का गाना सर्च करें।
search icon in jiotune section in myjio app

नोट – इसका सर्च फीचर ज्यादा अच्छा नहीं है इसलिए कई बार गाना के नाम साथ सिंगर का नाम भी डालना पड़ जाता है सही रिजल्ट प्राप्त करने के लिए

- विज्ञापन -
  1. अपनी पसंद का गाना खोजने के बाद “Set as JioTune” बटन पर टच कर दें
set as JioTune
  1. यदि आपने सारी प्रक्रिया ठीक से फॉलो की होगी तो  आपको पुष्टीकरण का संदेश प्राप्त हो जाएगा।
JioTune Set Successfully

एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

एयरटेल सिम पर कॉलर / हैलो ट्यून डालने का प्रोसेस भी जियो सिम की तरह ही है, बस इतना अंतर है की उसमें जियो सावन ऐप की जरूरत होती है। ऐयरटेल में विंक म्यूजिक (Wynk Music) की जरूरत पड़ती है।

1 विंक म्यूजिक ऐप डाउनलोड करें

गूगल प्ले स्टोर खोलें और विंक म्यूजिक (Wynk Music) ऐप डाउनलोड करें

2 विंक म्यूजिक ऐप में साइन इन करें

विंक म्यूजिक ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप ऐप में उस नंबर से साइन इन करें जिस नंबर पर आप कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं।

3 पसंदीदा गाना सर्च करें

विंक म्यूजिक ऐप में अपनी पसंद का गाना सर्च करें
  1. होम आईकॉल पर टैप करें
  2. फिर सर्च बार में अपनी पसंद का गाना सर्च करें
  3. सर्च रिजल्ट आ जाने के बाद गाने पर टेप करके उसें प्ले करें

4 गाने को कॉलर ट्यून बनाए

इस फोटो मे एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करना है बताया गया है।

आप फोटो में देख सकते हैं गाना प्ले हो जाने के बाद नीचे की तरफ हैलो ट्यून का आइकॉन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करके उस गाने को कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

हैलो ट्यून आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको उस गाने पर कितने हैलो ट्यून प्रीव्यू  उपलब्ध हैं सामने आ जाएंगे।

अपनी पसंद के हैलो ट्यून पर टिक मार्क करके “Activate for Free” बटन पर टच कर दें

आपकी पसंद का गाना कुछ ही मिनटों में आपकी हैलो ट्यून बन जाएगा।

नोट – एयरटेल में आप अनलिमिटेड बार कॉलर ट्यून बदल सकते हैं जबकि जियो पर माह मे केवल एक ही कॉलर ट्यून बदली जा सकती है

जियो या एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे चेंज करें

जियो सिम हो या एयरटेल कॉलर ट्यून बदलने की प्रक्रिया दोनो में समान ही है। जिस तरह हम जियो में कॉलर ट्यून डालते हैं उसी प्रकार चेंज करने के लिए भी उसी प्रक्रिया को दोहराया जाएगा जो हम कॉलर ट्यून डालते समय करते हैं।

इसी प्रकार एयरटेल में कॉलर ट्यून चेंज करने के लिए भी वही प्रक्रिया दोहराई जाएगी। जो कॉलर ट्यून डालने के लिए की जाती है।

- विज्ञापन -

संपर्क बनाएँ रखें

1,244फैंसलाइक करें
28फॉलोवरफॉलो करें
6फॉलोवरफॉलो करें

संबंधित लेख

एक माइक्रोप्रोसेसर बनाना बहुत ही जटिल कार्य होता है इसे हर कोई नहीं कर सकता। इसलिए आपने ज्यादातर केवल दो...
इंस्टाग्राम क्या है यह हम सब अच्छे तरीके से जानते हैं। शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म पर केवल फोटो ही शेयर...
.numx { background-image: linear-gradient(to right, #325d79, #a85d43); ...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें