होमकैसेयूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें (पूरी प्रक्रिया)

यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें (पूरी प्रक्रिया)

-

- विज्ञापन -

यूट्यूब, दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट। इसे वीडियोज़ का सर्च इंजन भी कह सकते हैं।

आजकल हमारे दिन के कुछ मिनिट, या कुछ घंटे यूट्यूब वीडियो देखने में गुजरते हैं| और देखते देखते हमें कुछ ऐसी वीडियो मिल जाती हैं जो हमारे बेहद काम की होती हैं या हमें बहुत पसंद आती हैं तो हम चाहते हैं की इन वीडियो को डाउनलोड कर लिया जाए ताकि जब हम चाहें तब इन्हे देख सकें।

तो इस पोस्ट के जरिये मैं आपको यह बताऊंगा की अपनी पसंद की वीडियो को यूट्यूब से डाउनलोड कैसे करें , यह बहुत ही आसान तरीका है।

ऑनलाइन बिना किसी सॉफ्टवेयर के यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें

कंप्यूटर / लैपटॉप के माध्यम से

यदि आप अपने कंप्यूटर पर यूट्यूब देख रहे हैं और आप किसी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दी गई सामान्य सी प्रक्रिया फॉलो करके आप अपनी पसंद की यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

» यूट्यूब पर अपनी पसंद की वीडियो सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

» सर्च रिजल्ट आ जाने के बाद उस वीडियो को प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

जैसे ही वीडियो प्ले होने लगे आपको उस वीडियो के URL में .com के पहले pp जोड़ दें।

- विज्ञापन -
Add pp in youtube url to download the youtube video

उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपका वीडियो URL यह है

https://www.youtube.com/watch?v=VOLKJJvfAbg

तो pp लगाने के बाद आपका URL कुछ इस तरह हो जाएगा।

https://www.youtubepp.com/watch?v=VOLKJJvfAbg

pp लगाने के बाद आप एंटर बटन दबा दें। कुछ ही समय में आप y2mate.com पर रीडायरेक्ट कर दिए जाओगे।

» y2mate.com पर रीडायरेक्ट हो जाने के बाद आपको उस वीडियो के कई फॉर्मेट दिखाई देंगे।

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड हो रही है।

अपनी पसंद का फॉर्मेट चुने और उसके सामने बने डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें आपका वीडियो डाउनलोड होने लगेगा।

आप चाहें तो URL में pp जोड़ने की बजाए y2mate.com पर जाकर उस वीडियो का url पेस्ट कर दें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं तब भी आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी

विधि – 2

पिछले method में आपने url में pp जोड़कर वीडियो को डाउनलोड करना सीखा था इस विधि में आप url में ss लगाकर वीडियो को डाउनलोड करना सीखेंगे

यह आपके तब काम आ सकता है जब पहले वाली विधि काम ना कर रही हो।

आप url में SS जोड़कर भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

- विज्ञापन -
  1. पहले की तरह ही यूट्यूब पर अपनी पसंद की वीडियो सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  2. वीडियो मिल जाने के बाद उसे प्ले करें, जब वीडियो प्ले होने लगे तब वीडियो के url में www. के बाद ss जोड़ दें

उदाहरण के लिए मान ले आपका यूट्यूब वीडियो url कुछ इस तरह है

https://www.youtube.com/watch?v=VOLKJJvfAbg

ss लगाने के बाद आपका url कुछ इस तरह दिखेगा।

https://www.ssyoutube.com/watch?v=VOLKJJvfAbg

इतना करने के बाद आप एंटर बटन दबा दें कुछ ही समय में आप en.savefrom.net पर रीडायरेक्ट कर दिए जाओगे।

अपनी पसंद का वीडियो फॉर्मेट चुने और डाउनलोड पर क्लिक कर दें आपका वीडियो डाउनलोड होने लगेगा।

download youtube video from savefrom.net

मोबाइल से बिना किसी ऐप के यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें

मोबाइल / टेबलेट के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करें

मोबाइल / टेबलेट के माध्यम से बिना किसी ऐप का इस्तेमाल किए भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है।

मोबाइल पर हम ब्राउज़र की बजाए ऐप के माध्यम से यूट्यब देखना पसंद करते हैं। पर ऐप में एक दिक्कत यह है की उसमें वीडियो का url दिखाई नहीं देता है इसलिए मोबाइल पर थोड़ा अलग तरीके से काम करना पड़ता है।

मोबाइल से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें

  1. मोबाइल में कोई ब्राउज़र खोलें और youtube.com पर जाएं
  2. यूट्यूब सर्च बार में अपनी पसंद का वीडियो सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  3. उस वीडियो को प्ले करें, जैसे ही वीडियो प्ले होने लगे आप वीडियो के url में .com के पहले pp लगा दें जैसा आप लैपटॉप या कम्पयूटर के केस में करते हैं।
  4. आपको y2mate.com पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहाँ से आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर की सहायता से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करें।

मोबाइल हो या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से दोनों में वीडियो डाउनलोड करना आसान हो जाता है।

कंप्यूटर पर

कंप्यूटर के लिए एक बहुत अच्छा यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर आता है जिसकी मदद से 4k वीडियो डाउनलोड कि जा सकती हैं।

  1. 4K Video Downloader को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें
  2. youtube.com पर अपनी पसंद की वीडियो खोजें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  3. उस वीडियो का url कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
copy video url from youtube
  1. 4k Video Downloader खोलें और पेस्ट लिंक बटन पर क्लिक कर दें।
यूट्यूब वीडियो लिंक को 4k video downloader में किया जा रहा है

इतना करने के बाद वीडियो डाउनलोडर उस लिंक से आपकी वीडियो फैच कर लेगा। और आपके सामने वीडियो फॉर्मेट का विंडो खुल जाएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा की आप वीडियो को किस फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं।

- विज्ञापन -
  1. अपनी आवश्यकता अनुसार वीडियो फॉर्मेट चुने और डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपकी वीडियो डाउनलोड होने लगेगी।

मोबाइल पर

कंप्यूटर पर तो आपने सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो डाउनलोड करना सीख लिया। क्या मोबाइल के माध्यम से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं ?

जिस तरह कंप्यूटर के लिए 4k Video Downloader है उसी तरह मोबाइल के लिए भी बहुत सारी ऐप्स हैं जो यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का काम करती हैं।

हालांकि गूगल की नीतियों के कारण मोबाइल के लिए यह ऐप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। आपको ब्राउजर की सहायता से उन ऐप्स की APK फाइल को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ेगा।

आप चाहें तो ऐप इंस्टॉल करने के लिए ” ऐप इंस्टॉल कैसे करते हैं स्टेप बाय स्टेप गाइड” की मदद ले सकते हैं

मोबाइल से यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं इसकी सारी प्रक्रिया करने के बाद आपकी वीडियो गैलरी में सेव हो जाएगी।

  1. NewPipe ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें
  2. यूट्यूब ऐप खोलें और अपनी पसंद की वीडियो प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  3. वीडियो प्ले हो जाने के बाद शेयर बटन को टच करें।
यूट्यूब मोबाइल ऐप पर शेयर कि जा रही वीडियो
  1. शेयर बटन पर टच करने के बाद आपके सामने वीडियो शेयर करने के लिए बहुत से विकल्प दिखाई देंगे,
    आपको NewPipe को चुनना है।
newpipe के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कि जा रही है।
  1. newpipe विकल्प चुन लेने के बाद आपके सामने एक पॉप-अप विंडो खुलेगा जिसमें आपको “Download” विकल्प का चुनाव करना है।
न्यूपाइप ऐप के माध्यम से यूट्यब वीडियो डाउनलोड कि जा रही है।
  1. “Download” विकल्प को चुन लेने के बाद आपके सामने newpipe ऐप का डाउनलोड विंडो खुल जाएगा जिसमें आपको बहुत से विकल्प देखने मिल जाएंगे।
    आपको बस “Video” विकल्प का चुनाव करके अपने मनपसंद वीडियो फॉर्मेट को चुनना है और “ok” बटन पर टच करना है, आपका वीडियो डाउनलोड होने लगेगा।
न्यूपाइप ऐप की सहायता से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड की जा रही है।

आशा है लेख में बताई गईं बाते आपको समझ आई होंगी। यदि अब भी आपको वीडियो डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो आप हमारे फेसबुक पेज पर अपना प्रश्न भेज सकते हैं।

- विज्ञापन -

संपर्क बनाएँ रखें

1,244फैंसलाइक करें
28फॉलोवरफॉलो करें
6फॉलोवरफॉलो करें

संबंधित लेख

एक माइक्रोप्रोसेसर बनाना बहुत ही जटिल कार्य होता है इसे हर कोई नहीं कर सकता। इसलिए आपने ज्यादातर केवल दो...
इंस्टाग्राम क्या है यह हम सब अच्छे तरीके से जानते हैं। शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म पर केवल फोटो ही शेयर...
यदि आप इंटरनेट 🌐 चलाते हैं तो हो सकता है आपने कभी ना कभी यूआरएल (URL) शब्द के बारे में...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें