होमशब्दकोशमालफंक्शन - Malfunction

मालफंक्शन – Malfunction

-

- विज्ञापन -

मालफंक्शन जिसे अंग्रेजी में मेलफंक्शन भी उच्चारित करते हैं, का मतलब होता है ठीक से काम ना करना या उस तरीके से काम ना करना जिस तरीके से उसे काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

मालफंक्शन (Malfunction) शब्द का उपयोग सामान्य तौर पर तकनीकी संदर्भ में किया जाता है।

माल (Mal) शब्द का हिन्दी में मतलब होता है “बुरा”

फंक्शन (Function) शब्द का हिन्दी में मतलब होता है “कार्य” या “काम”

इसलिए तकनीकी संदर्भ में जब कोई मसीन ठीक से काम ना करे या काम ही ना करे तो उसे कहते हैं “मसीन मालफंक्शन कर रही है”

मसीनो का मालफंक्शन करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे – उनमें तकनीकी खामियाँ, मसीन के सॉफ्टवेयर में कोई एरर आदि।

- विज्ञापन -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

संपर्क बनाएँ रखें

1,244FansLike
28FollowersFollow
6FollowersFollow